नैनीताल। विद्युत विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात भूपेंद्र कुमार का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह वर्तमान में विद्युत विभाग घोडाखाल भवाली में मीटर सेक्शन में अवर अभियंता पद पर तैनात और इंचार्ज थे।
वे वर्ष 2008 से 2021 तक तल्लीताल क्षेत्र में जेई के पद पर तैनात थे और उसके बाद उनका स्थानांतरण भवाली हो गया था। इन दिनों वे अवर अभियंताओं की ट्रेनिंग में भाग लेने बहादराबाद हरिद्वार गए थे । रात में सोने के बाद आज सुबह मृत अवस्था में मिले । पोस्टमार्टम करने के पश्चात उनके शव को पैतृक निवास रुड़की ले जाया गया। शुक्रवार को वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
वे अपने दो बच्चों व पत्नी के भवाली में रहते थे । उनके बच्चों को विभाग के कर्मचारी रुड़की ले गए हैं ।


