तल्लीताल चौराहे पर गांधी जी के चरणों में नैनीताल को लेकर 25 अक्टूबर शुक्रवार को दिनभर होगी बातचीत व धरना प्रदर्शन,उपवास ।
नैनीताल पीपुल्स फोरम व नैनीताल के नागरिकों की ओर से अधिवक्ता कैलाश जोशी व वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह ने कहा कि “पिछले कुछ समय से नैनीताल नगर में विचित्र गतिविधियाँ हो रही हैं । कहीं कुछ टूट रहा है, कहीं कुछ खुद रहा है, कहीं कुछ बन रहा है तो कहीं पर लोग उजाड़े जा रहे हैं । चर्चा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतरत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त को अपने मुक़र्रर स्थानों से निष्कासित किया जा रहा है । यह क्यों हो रहा है, कौन करवा रहा है, कौन कर रहा है, इसमें कितना खर्च हो रहा है, इससे नैनीताल का कौन सा हित जुडा हुआ है, यह किसी को नहीं मालूम है । जबकि लोकतंत्र में हर नागरिक को यह जानने का अधिकार है ।
ऐसे में नैनीताल की जनता भ्रम की स्थिति में है, व्यथित है और गहरी नाराजी में है । उसके मन में तमाम प्रश्न हैं और आशंकायें हैं । डोरोथी सीट (टिफ़िन टॉप) को ध्वस्त हुए अभी ज्यादा वक़्त नहीं हुआ है, चाइना पीक की दरार लगातार चौड़ी हो रही है और बलिया नाला राजभवन तक की पहाड़ी को निगलने के लिये तैयार बैठा है।
इन्हीं सब मुद्दों पर आपस में खुल कर बातचीत करने के लिये और प्रशासन के सामने अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिये शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 को तल्लीताल डांठ पर गांधी जी की प्रतिमा के बगल में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक एक धरना-उपवास का कार्यक्रम किया जा रहा है । नैनीताल के सभी चिंतित नागरिकों, जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों से आग्रह है कि इस आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें” ।
नैनीताल पीपुल्स फोरम
एवं
नैनीताल के नागरिक ।