नैनीताल । पालिका परिषद के भवन कर लिपिक (प्रथम) के पद पर तैनात सुनील खोलिया ने प्रभारी कर एवं राजस्व अधीक्षक पद का अपना अतिरिक्त कार्यभार छोड़ दिया है। उन्होंने मामले को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी को पत्र भी सौप दिया है। पालिकाध्यक्ष नेगी को सौपे गए पत्र में श्री खोलिया ने कहा कि वह अपने पद के साथ ही 18 अगस्त 2021 से प्रभारी कर एवं राजस्व अधीक्षक पद का भी अतिरिक्त निर्वहन कर रहे थे। कहा कि उनकी ओर से समय-समय पर विभागीय कार्यो को सुगमता तथा सुचारु रुप से संपादित किए जाने के लिए समय समय पर जारी लिखित व मौखिक आदेशों का अनुपालन कर अनुभाग के कर्मचारियों की ओर से नहीं किए जाने तथा विभागीय कार्यो में व्यवधान होने के बारे में पालिकाध्यक्ष व पालिका के ईओ को बताया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसकी वजह से वह भविष्य में प्रभारी कर एवं राजस्व अधीक्षक पद का निर्वहन करना संभव नहीं हो पा रहा है । खोलिया के मुताबिक बीते वर्ष कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है इन सब परिस्थितियों को मद्देजनर रखते हुए वह अतिरिक्त पद का दायित्व संभालने में असमर्थ हैं।