होटलों,गेस्ट हाउसों व होम स्टे की भी होगी जांच ।

नैनीताल । नैनीताल में जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध निर्माणों व होटलों की जांच के लिये बड़ा अभियान शुरू हुआ । प्रशासन ने अवैध निर्माणों व होटलों की जांच के लिये पन्द्रह समितियां गठित कर 15 व 16 मई को सभी वार्डों में एक साथ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । इधर आज दूसरे दिन भी नैनीताल में प्रशासन ने सड़कों में रखी निर्माण सामग्री जब्त की और तीन लोगों का एक एक हजार रुपये का चालान भी किया है ।

  जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल,उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार,ई ओ नगर पालिका अतुल भंडारी आदि के नेतृत्व में मंगलवार को दूसरे दिन हनुमानगढ़ी के पास सड़क में जमा निर्माण सामग्री जे सी बी की मदद से नगर पालिका के ट्रकों में भरी गई और उसे डी एस ए ग्राउंड में जमा किया गया । जबकि 13 मई को कुमाऊं विश्व विद्यालय से बारापत्थर तक सड़क में जमा निर्माण सामग्री जब्त की गई थी ।
  इधर उप जिलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार की ओर से जारी आदेश में नैनीताल के सभी 15 वार्डों के लिये 15 समितियां गठित कर 15 व 16 मई को शहर में हो रहे अवैध निर्माणों व होटलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं । इन समितियों में नैनीताल तहसील के 8 संग्रह अमीन व 7 पटवारी तैनात हैं । जबकि इन समितियों में नगर पालिका के कर्मचारी व प्राधिकरण के कर्मचारी शामिल किए हैं ।
 ये समितियां शहर में हो रहे अवैध निर्माणों की जांच करेंगे साथ ही अपने अपने वार्ड के होटलों,गेस्ट हाउसों व होम स्टे  का निरीक्षण करेंगे । होटलों में उनके लाइसेंस, कर्मचारियों के सत्यापन आदि की जांच होगी । साथ ही यह देखा जाएगा कि होटल व गेस्ट हाउस के लिये जितने कमरों का लाइसेंस लिया है उतने ही कमरे हैं या उससे अधिक कमरे तो नहीं हैं । इन कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में जाने से पूर्व 15 मई की सुबह 10.30 बजे उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशासन द्वारा पूरे शहर में एक साथ बड़े स्तर पर की जा रही इस कार्यवाही से अवैध निर्माण कर्ताओं में भय का माहौल है ।
  सोमवार को निर्माण सामग्री जब्त किए जाने की कार्यवाही में नायब तहसीलदार, प्रांतीय खण्ड के अधिशासी अभियंता श्री सक्सेना,नगर पालिका के कर अधीक्षक सुनील खोलिया,कर निरीक्षक हिमांशु चन्द्रा,दीपराज सहित कई अन्य कर्मचारी शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page