नैनीताल । यात्रियों की सुविधा के लिए टैक्सी यूनियन ने भवाली नैनीताल के लिये टैक्सियों का संचालन शुरू के कर दिया है । लेकिन यात्रियों को पाईंस में टैक्सियों की अदला बदली करनी होगी। टैक्सी यूनियन भवाली नैनीताल के अध्यक्ष नीरज सिंह अधिकारी ने बताया कि आज एक अगस्त से शटल सेवा शुरू कर दी है। भवाली से पाइन्स तक 30 रूपया प्रति सवारी और नैनीताल से पाइन्स 20 रूपया प्रति सवारी किराया निर्धारित किया है। बताया कि बंद मार्ग खुलने तक यह वेकल्पिक व्यवस्था की गई है। यात्रियों को पाइंस आईटीआई गेट से पैदल हाईडिल गेट तक कुछ मीटर पैदल चल कर दोनों ओर से टैक्सी उपलब्ध हो सकेगी। मालूम हो कि बीते दिनों पाइंस के पास चट्टान दरकने से लगभग 25 मीटर सड़क गायब हो गई थी। जिस कारण इस मार्ग में यातायात ठप हो गया है। प्रशासन ने इस मार्ग का यातायात बांया ज्योलीकोट डायवर्ट किया है। इस मार्ग में नैनीताल से भवाली टैक्सी किराया 100 रूपया व बस का किराया 80 रूपया प्रति सवारी लिया जा रहा है।