पतलोट । राजकीय महाविद्यालय पतलोट नैनीताल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस यादव द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच का संचालन बबीता भट्ट एवं नीमा बिष्ट द्वारा किया गया। छात्रों के द्वारा प्राध्यापको के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको एवं कर्मचारियों को उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आभा त्रिपाठी,असिस्टेंट प्रोफेसर श्री महेश कुमार ,असिस्टेंट प्रोफेसर देवेन्द्र लाल , असिस्टेंट प्रोफेसर श्री मोहित जोशी उपस्थित रहे।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस यादव जी द्वारा छात्रों को शिक्षक दिवस की बधाई दी,छात्रों को जीवन में शिक्षकों का सम्मान करने एवं प्रगति करने का संदेश दिया और कार्यक्रम के आयोजन के लिए छात्रों का आभार व्यक्त किया ।