नैनीताल । जिला पंचायत नैनीताल के अध्यक्ष पद के चुनाव में डाले गए एक मतपत्र में टेम्परिंग अथवा ओवरराइटिंग होने की शिकायत पर हाईकोर्ट की ओर नियुक्त अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में  मतगणना के दौरान की वीडियो रिकार्डिंग व सी सी टी वी फुटेज देखे ।
जिसमें करीब 3 घण्टे का समय लगा । जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी ।
 बता दें कि 20 अगस्त को पुनर्मतदान की मांग को लेकर दायर याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट के अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ को बताया कि एक मतपत्र में छेड़छाड़ हुई है । उसके क्रमांक 1 में ओवरराइटिंग कर उसे क्रमांक 2 लिख दिया गया, जिससे मतपत्र अमान्य घोषित कर दिया गया।  कहा कि चूंकि मतदान, मतगणना और मतपत्रों के संरक्षण की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और सी सी टी वी रिकॉर्डिंग उपलब्ध है, इसलिए असली दोषी की पहचान की जा सकती है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने फुटेज का अवलोकन नैनीताल जिलाधिकारी कार्यालय में किये जाने के निर्देश दिए थे।
इसके लिए याचिकाकर्ता की ओर से
 वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एस. रावत,
 वरिष्ठ अधिवक्ता डी.एस.पाटनी, अधिवक्ता त्रिभुवन फर्त्याल, राज्य की ओर से अमरेंद्र प्रताप सिंह अतिरिक्त महाधिवक्ता, जे.एस. विर्क उप महाधिवक्ता व राजीव सिंह बिष्ट  अतिरिक्त मुख्य स्थायी अधिवक्ता शामिल थे ।
 इसके अतिरिक्त दोनों प्रत्याशी, भाजपा की दीपा दर्मवाल,कांग्रेस की पुष्पा नेगी और राज्य निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता संजय भट्ट भी वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के लिये अधिकृत थे । जो सुबह 10.45 बजे कलक्ट्रेट पहुंच गए थे और 11 बजे से वीडियो रिकॉर्डिंग व सी सी टी वी फुटेज दिखाई जाने लगी जो अपरान्ह दो बजे तक जारी रही । जिसके बाद सभी अधिवक्ता हाईकोर्ट लौट गए । लेकिन उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग व सी सी टी वी फुटेज में किसी तरह की जानकारी नहीं दी । हालांकि भाजपा प्रत्याशी दीपा दरमवाल दोनों पक्षों द्वारा देखी गई वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद काफी संतुष्ट नजर आ रही थी । उन्होंने मीडिया में दिए बयान में सन्तोष जाहिर किया ।
इस बारे में कल (आज)22 अगस्त को कोर्ट को जानकारी दी जाएगी । अधिवक्ताओं की यह रिपोर्ट इस याचिका की सुनवाई में काफी अहम होगी । यह सुनवाई कल (आज) 22 अगस्त को दोपहर बाद होनी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page