(एस आर चन्द्रा)भिकियासैंण। (अल्मोडा़) दिल्ली से चौखुटिया को आ रहा टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके 0 -1 पीए 0 194 बासोट-भिकियासैंण मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
चालक चंदनराम पुत्र माधवराम ग्राम सिरौली तहसील चौखुटिया ने बताया कि वे 11 सवारी लेकर दिल्ली से प्रातः 5 बजे रामनगर पहुंचे और वहां से को चले कि अचानक बासोट- भिकियासैण मोटर मार्ग में गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए,चालक ने कहा कि गाड़ी को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं रूकी, अन्त में नाली में डालने की कोशिश पर रोकना चाहा, लेकिन वाहन सड़क पर पलट गया, जिससे भिकियासैंण- बासोट मोटर मार्ग बंद हो गया।दोनों तरफ से वाहन खड़े हो गए, कुछ वाहन तो वापस भिकियासैण होते हुए रामनगर को निकल गए, कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर की सहायता से वाहन को पीछे खींच पहाड़ की ओर किनारे कर दिया, जिससे यातायात सुचारु शुरू हो गया। चालक ने बताया कि किसी भी सवारी को चोट नहीं पहुँची, सभी सवारियां दूसरे वाहन से चौखुटिया को चलें गये।