ज्योलीकोट । यहां स्थित नैन्सी कान्वेंट स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय 7-ए -साइड प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता हल्द्वानी की टीम ने जीती ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच सायं 6 बजे से हल्द्वानी एवं टनकपुर के बीच दूधिया रोशनी में एस्टोर्टफ मैदान में खेला गया। जो रोमांचक मुकाबले में 3-3 की बराबरी रहा । जिसके बाद पैनाल्टी स्टोक में हल्द्वानी की टीम 4-1 से विजयी रही। मैच के निर्णायक भानु अग्रवाल एव सौरभ पटवाल थे।
फाइनल का शुभारम्भ कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत द्वारा किया गया । मैच के दौरान महेन्द्र सिंह नेगी, महामंत्री किसान मोर्चा, कमल जंतवाल , बंटी भाई जीवन चन्द्र, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह रावत पूर्व ओलाम्पियन, नरेन्द्र बाफिला सचिव उत्तराखण्ड हाकी फेडेरेशन, वरूण बेलवाल उपजिला कीडा अधिकारी रुद्रपुर उपस्थित रहे। विद्यालय के एम०डी० आई०पी० सिंह, मंजू सिंह अध्यक्ष, डायरेक्टर संजय सिंह, भाष्कर जोशी सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक आर0के0 पाण्डेय द्वारा किया गया। ओलंपियन राजेन्द्र रावत ने नैंसी स्कूल में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान होने पर खुशी व्यक्त की ।