हरतोला(रामगढ़)। हरतोला गांव के शिव मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय शिव महापुराण का रविवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया । शिव महापुराण के दौरान रोज बड़ी संख्या में हरतोला सहित आसपास के ग्रामीण कथा श्रवण के लिये पहुंचे । इधर आज शिव महापुराण के समापन के बाद पूरे इलाके में जमकर बारिश हुई । जिससे ग्रामीण खुश हैं ।
शिव महापुराण का आयोजन ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से किया था । 9 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित हुए शिव महापुराण के कथावाचक व्यास कृष्णानन्द शास्त्री थे । इधर रविवार को महापुराण के समापन के मौके पर हवन,व्यास पूजन,पुस्तक पूजन,गोदान,कन्यापूजन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ । जिसमें सैकड़ों लोगों ने भागीदारी कर प्रसाद ग्रहण किया ।
शिव महापुराण को सफल बनाने में मोहन शास्त्री, कृष्णानंद शास्त्री, कृष्णानंद शर्मा, सुशील शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, हरीश शर्मा, गिरीश शर्मा, गोविंद शर्मा, आशुतोष भट्ट, आनंद बल्लभ जोशी, शैलेंद्र सिंह ढैला, मोहन सिंह बिष्ट, लीलाधर भट्ट, सीताराम, भैरव दत्त पांडे, विनीता ढैला, कमला जोशी, नंदी शर्मा, भू प्रकाश, दिनेश शर्मा, मोहन भट्ट चंद्र, शेखर सुयाल, मनोज शर्मा, भुवन तिवारी, डॉ0 प्रमोद जोशी, पूनम शर्मा, गोपाल दत्त भट्ट, पूरन भट्ट, राधा बल्लभ पांडे, जगदीश चंद्र, भगवान, तारा दत्त भट्ट आदि ने योगदान दिया ।