ज्योलीकोट नैनीताल । भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वी जयंती शहीद हीरा बल्लभ भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज में समारोह पूर्वक मनायी गई। इस मौके पर श्री पंत के चित्र पर माल्यार्पण,अतिथियों का, स्वागत,सम्मान,जीआईसी और संत एंथोनी इंटर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा विविध देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसे दर्शकों ने काफी सराहा,प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जन्तवाल ने कहा कि विराट व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का आजादी से पूर्व और आजादी के बाद योगदान अतुलनीय,अविस्मरणीय है,उनकी दूरदर्शिता से ही तत्कालीन समय में उनके प्रयासों का लाभ आज भी प्रदेश को मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते खंड शिक्षा अधिकारी मान सिंह राणा,प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह,हरगोविंद रावत ने कहा कि हमें उनके आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए। संत एंथोनी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सिस्टर शोभा,सिस्टर मरीयल्ला ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत,शशि चनियाल रजनी रावत,कैलाश जोशी,नन्दबल्लभ पांडे, दिनेश बर्गली,भुवन रावत,पुष्कर जोशी,राहुल चौहान,दीपू बिष्ट,कैलाश वर्मा,इंदर नेगी, रामदत्त,दिनेश गुरुरानी,पूरन जोशी,पान सिंह सिजवाली, ललित बिष्ट सभी शिक्षक,कर्मचारी,आदि उपस्थित रहे।इस दौरान जनकवि गिरिश तिवारी गिर्दा को उनके जान गीतों के माध्यम से याद किया गया।संचालन प्राध्यापक उमेश साह, दिनेश चंद्र और दीप चंद्र विद्यार्थी द्वारा किया गया। एन एन एस के स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग किया गया।