नैनीताल । आर्य समाज नैनीताल का 149वाँ वार्षिक समारोह 20 से 23 मई तक आयोजित होगा ।
आर्य समाज के मंत्री केदार रावत के बताया कि 21 मई से रोज वैदिक अनुष्ठान व प्रवचन होंगे । 20 मई को प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक उदघाटन कार्यक्रम को सम्पन्न करने के लिए आचार्य अनुज शास्त्री देहरादून एवं संगीत सम्राट मोहित शास्त्री बिजनौर से पधार रहे हैं। जो वेदों एवं संगीत के माध्यम से ज्ञान का प्रचार एवं प्रसार करेंगे। 20 मई से 23 मई तक प्रातः 6 बजे से प्रभातफेरी, 8 से 10 बजे तक यज्ञ भजन एवं प्रवचन होंगे। सायं 6 बजे से 7.30 बजे तक भक्ति संगीत एवं मानव उन्नति हेतु उपदेश होंगे। 23 मई को यज्ञ का समापन एवं पूर्णाहुति होगी। उन्होंने समस्त नगरवासियों से अनुरोध किया है कि इन कार्यक्रमों में पहुंचकर आध्यात्मिक सुख प्राप्त करने का प्रयास करें।
इन कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप प्रदान करने के लिए 14 मई को आर्य समाज मन्दिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम को अनुमोदित किया गया । बैठक में अशोक कंसल, सर्वप्रिय कंसल, रेखा कंसल, मंजू कंसल, हेमा देवी, धमेन्द्र शर्मा, रोहित गर्ग, सुशील नागपाल, केदार सिंह, सत्य प्रकाश आर्य आदि उपस्थित रहे।