नैनीताल । मल्लीताल स्थित शिरडी साईं मन्दिर का 23 वां स्थापना दिवस 27 अगस्त शनिवार को मनाया जा रहा है । मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस आयोजन को भव्य रूप देने की तैयारी की है । इस क्रम में मंदिर को आकर्षक फूल मालाओं व विद्युत रोशनी से सजाया जा रहा है
मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोड़ा ने बताया कि शनिवार की सुबह कांकड़ आरती,घट स्थापना, 10 बजे महाभिषेक, 12 बजे मध्यान्ह आरती सहित अन्य कार्यक्रम होंगे । अपरान्ह 1 बजे से प्रसाद वितरण व भंडारा होगा । जो शायं तक जारी रहेगा ।
कोविड काल के कारण पिछले दो साल यह महोत्सव भव्य रूप से नहीं मनाया जा सका था । लेकिन इस वर्ष साईं मंदिर का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जा रहा है । मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोड़ा ने समस्त साईं भक्तों से शिरडी साईं मंदिर के स्थापना दिवस में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है । इस मौके पर विजय मेहरोत्रा व नीलेश राय द्वारा साईं भजन,कीर्तन प्रस्तुत किये जायेंगे ।