आयुक्त दीपक रावत,अध्यक्ष नगर पालिका नैनीताल सरस्वती खेतवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल एवं विभिन्न राज्य आंदोलन कारियों द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ ।

नैनीताल ।

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ रजत जयंती के अवसर पर नैनीताल फ्लैट मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारियों,सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे महानुभावों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का अवसर है कि उत्तराखण्ड राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती मना रहा है। उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, आधारभूत ढांचा, और सुशासन जैसे अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
आयुक्त ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में यहां के लोगों ने बड़ा आंदोलन किया और अपने प्राणों की आहुति दी। उन्हीं के बलिदान से आज हम इस राज्य की रजत जयंती मना पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अवसर आत्ममंथन का भी है — हमें यह देखना होगा कि अब तक क्या उपलब्धियां मिलीं और आगे किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में व्यापक वृद्धि हुई है। कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग अब लिपुलेख तक सड़क से जुड़ गया है, पिथौरागढ़ एयर कनेक्टिविटी शुरू हो चुकी है, मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा संचालित है तथा पंतनगर एयरपोर्ट से उच्च क्षमता की उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। जमरानी बांध परियोजना निर्माणाधीन है और किच्छा में औद्योगिक आस्थान विकसित किया जा रहा है।

ALSO READ:  कैंची धाम ट्रस्ट ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना । कल 4 नवम्बर को 12 बजे तक कैंची धाम में दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु ।

उन्होंने कहा कि तीव्र शहरीकरण के चलते सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी चुनौतियाँ भी सामने आई हैं, जिनका समाधान सामूहिक प्रयासों से किया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने पर्यावरणीय संतुलन पर बल देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी सदैव यह बात दोहराते हैं कि “इकोलॉजी और इकोनॉमी का संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।” राज्य में लागू भू-कानून से सुव्यवस्थित योजना और दीर्घकालिक विकास को दिशा मिलेगी।

आयुक्त ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखण्ड राज्य इकोलॉजिकल कैपिटल, स्पिरिचुअल कैपिटल और ऑर्गेनिक फार्मिंग की कैपिटल के रूप में स्थापित होगा।

 

कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका नैनीताल सरस्वती खेतवाल द्वारा भी राज्य आंदोलन के दौरान किए गए संघर्ष एवं इन 25 वर्षों में राज्य एवं जिले के उल्लेखनीय विकास के संबंध में प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने समाज में बढ़ती नशे की प्रव्रत्ति पर भी अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इसे मिलकर समाज से दूर करने की अपील की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने रजत जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड ने बीते 25 वर्षों में संघर्ष, संकल्प और सृजनशीलता के मार्ग पर निरंतर प्रगति की है। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक विकास दर लगभग चार गुना बढ़ी है, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। राज्य की लाइफ एक्सपेक्टेंसी राष्ट्रीय औसत से अधिक 71 वर्ष है तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2047, जो स्वतंत्रता की शताब्दी का वर्ष होगा, के लिए राज्य का विकास रोडमैप तैयार किया जा चुका है। इसके सफल क्रियान्वयन हेतु शासन, प्रशासन और जनता सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।

ALSO READ:  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल एस पी सेमवाल ने किया कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण ।

 

कार्यक्रम के दौरान पाँच विद्यालयों की बैंड प्रतियोगिता आयोजित की गई, साथ ही सूचना विभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं महिला समूहों द्वारा कुल 24 स्टॉल लगाए गए। जिनका निरीक्षण कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत व अन्य के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से राज्य आंदोलनकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने अपने संघर्षों और संस्मरणों को साझा किया। राज्य आंदोलनकारियों पूरन माहरा, मनोज जोशी, मनोज बिष्ट, गोपाल रावत,मुकेश जोशी,मंटू आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

 

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रो.गिरीश रंजन तिवारी को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये सम्मानित किया गया ।

इससे पूर्व आयुक्त कुमाऊं, अध्यक्ष नगर पालिका, जिलाधिकारी आदि के द्वारा नैनीताल जू रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जाकर राज्य आंदोलन के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी व राज्य आन्दोलनकारी जहूर आलम,अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, एपीडी चंदा फर्त्याल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक,भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, जिला उपाध्यक्ष दयाकिशन पोखरिया के अतिरिक्त समारोह में वरिष्ठ आंदोलनकारी पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी,रईस अहमद, बिशन सिंह मेहता,वीरेंद्र जोशी, पूरन मेहरा, लीला बोरा ,डॉ.मनोज बिष्ट गुड्डू,कंचन चन्दोला, विवेक वर्मा, जीशान अली, विजय पन्त,शाकिर अली,मोहन देव,हेम चन्द्र वरियाल,मनोज जोशी नयना, मनमोहन कनवाल, हरेंद्र बिष्ट, महेश  जोशी, पप्पन जोशी सहित गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चे, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page