हल्द्वानी । संदिग्ध अवस्था में मृत महिला के शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हो सकी है । यह शव कठघरिया कुरियागांव के पास विगत दिवस मिला था। उसके सिर पर चोट और बदन पर रगड़ के निशान हैं। पुलिस मानना है कि नहर में बहने व टकराने से सिर पर चोट व शरीर में चोट लगी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
मुखानी थाना इंचार्ज प्रमोद पाठक ने बताया कि रविवार रात 12:20 बजे एक किसान अपने खेत में पानी लगा रहा था। कूड़ा फंसा होने के कारण नहर चोक हो गई। किसान कूड़ा निकालने के लिए नहर में उतरा।
उसने कूड़ा खींचा तो उसमें महिला की लाश निकली। उसने पुलिस को सूचनादी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। उसकी उम्र करीब 28 वर्ष मानी जा रही है।
मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थाना क्षेत्रों से गुमशुदगी की जानकारी ली जा रही है। शव मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।