आरोही बाल संसार विद्यालय में 28वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए । कार्यक्रम के शुरू में विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने वार्षिक कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । विद्यालय में 65% या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले 60% विद्यार्थी रहे । प्रधानाचार्य ने बताया कि खेल महाकुम्भ में विद्यालय के बच्चे राज्य स्तर तक प्रतिभाग करते रहे हैं । वर्तमान में विद्यालय में कक्षा 8 तक की कक्षाएं संचालित हैं । जिसमें कुल 175 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा, खेल, संगीत, कला जैसी गतिविधियों को भी स्थान दिया जाता है । विद्यालय में 5000 पुस्तकों का एक पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, खेल सामग्री एवं 15 वाईफाई युक्त कंप्यूटर उपलब्ध हैं । मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चन्द्र ने शिरकत की । श्री चन्द्र ने विद्यालय की गतिविधियों को सराहा तथा संस्था के स्वास्थ्य, आजीविका जैसे सेक्टरों की भी जानकारी ली । संस्था के अध्यक्ष डॉ. (कर्नल) चन्द्र शेखर पन्त, वी एस एम ने कहा कि आगमी वर्षों में विद्यालय को दसवीं तक उच्चीकृत किया जाएगा । समारोह में शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधि में विशेष स्थान रखने वाले बच्चों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया । संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया की विद्यालय के लगभग 50 फीसदी प्रतिभावान बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है | आगामी शैक्षिक सत्र से नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल के लिए भी अतिरिक्त तैयारी करायी जाएगी । लगभग हर वर्ष 1-2 बच्चे नवोदय में चयनित होते हैं। इसमें और सुधार किया जाएगा । साथ ही आगामी वर्ष में 4 नए शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी । स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती ममता बिष्ट ने कोविड के दौरान विद्यालय द्वारा किये गये शिक्षा के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।