नैनीताल । विद्यार्थियों में चर्चित नैनीताल समाचार निबन्ध प्रतियोगिता इस बार रविवार 14 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे जी.जी.आई.सी., तल्लीताल, नैनीताल में आयोजित होनी है । यह प्रतियोगिता सन् 1992 से आयोजित होती चली आ रही है। कोविड महामारी के दो वर्षों में यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई थी। इस बार यह प्रतियोगिता 28वीं बार आयोजित की जा रही है। नैनीताल समाचार के सम्पादक राजीवलोचन साह के अनुसार नैनीताल बैंक के सहयोग से प्रायोजित इस प्रतियोगिता में नैनीताल शहर और शहर से बाहर के विद्यार्थी भी भाग लेते हैं। 2019 में 33 विद्यालयों के 430 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी भाग लेते हैं। कनिष्ठ, मध्यम और वरिष्ठ वर्गों में होने वाली इस प्रतियोगिता में निबन्ध के विषय प्रतियोगिता स्थल पर ही घोषित किए जाते हैं।