नैनीताल । 1992 से लगातार हो रही नैनीताल समाचार की निबन्ध प्रतियोगिता रविवार को सी आर एस टी इंटर कालेज में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का यह तीसवां वर्ष था। वर्ष 2016 में तथा 2020-2021 में कोविड के कारण प्रतियोगिता नहीं हो पायी थी।
प्रतियोगिता में लगभग 25 स्कूलों के 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नैनीताल नगर के अतिरिक्त भवाली, भीमताल, ज्योलीकोट एवं पटवाडांगर के स्कूलों के बच्चों ने पूरे उत्साह से अपने गणवेश में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 10, 11 एवं 12) के लिए विषय था, “हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में सब भाई-भाई” । मध्यम वर्ग (कक्षा 7, 8 एवं 9 ) का विषय था ‘ कैसा हो हमारा शहर नैनीताल’। कनिष्ठ वर्ग ( कक्षा 4, 5 एवं 6) के लिए विषय था ‘आप क्या खेलना पसंद करते हैं’ ।
 प्रतियोगिता को सफल बनाने में  राजीव लोचन साह, विनोद पांडे, पवन राकेश , जय जोशी, दिनेश उपाध्याय, दीप पंत, अरुण रौतेला, विनीता यशस्वी, प्रताप सिंह खाती, श्रुति पंत बनर्जी, हरीश पाठक, भारती जोशी, श्याम लाल, कंचनसिंह कुरिया, अयन राज बजाज, योगेश पन्त, डा.उमा भट्ट, डॉ. शीला रजवार, विनीत फुलारा, वीरेंद्र पाल,कुलवन्त सिंह, उमेश तिवारी विश्वास, कुंदन सिंह के अतिरिक्त सी आर एस टी इंटर कॉलेज के अध्यापकों, राजेश कुमार, सोबन सिंह बिष्ट आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अत्यधिक सहयोग प्रदान किया। यह प्रतियोगिता नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित हुई ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page