गोविंद सिंह पडियार अध्यक्ष व जीवंती गोस्वामी मंत्री बनी ।

भीमताल । प्राथमिक शिक्षक संघ भीमताल द्वितीय के चुनाव में जगमोहन सिंह पडियार अध्यक्ष व जीवंती गोस्वामी निर्विरोध मंत्री चुनी गई हैं ।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा भीमताल द्वितीय की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल नैनीताल में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुई  ।


जिसके प्रथम सत्र में एफ० एल० एन० एवं विद्या समीक्षा केंद्रों पर विस्तार से चर्चा एवं हुई  ।शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण में स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता पर आपत्ति व्यक्त करने के साथ ही शिक्षकों को 8 किलोमीटर परिधि के अंतर्गत ही प्रशिक्षण दिए जाने की मांग की गई । साथ ही शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य ही कराये जाने पर जोर दिया गया ।  वर्तमान में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कराए जाने पर  शिक्षकों द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई।  शिक्षकों द्वारा स्पष्ट किया गया कि जब शासनादेश में मतदान एवं जनगणना के अलावा अन्य कार्य न किए जाने का उल्लेख है तो फिर शिक्षकों को समय-समय पर गैर शिक्षण कार्य क्यों कराये जा रहे हैं ।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोलते हुए प्रांतीय सदस्य मनोज तिवारी एवं जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार द्वारा शिक्षकों को आश्वस्त किया गया कि शिक्षक अपने कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और शिक्षकों की प्रत्येक समस्या का समाधान संगठन स्तर पर किया जाएगा । शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्यो से भी मुक्त कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  अगर शिक्षक स्वस्थ मन से बिना तनाव के विद्यालयों में जाएगा तो उसका लाभ छात्र एवं विद्यालय को प्राप्त होगा । साथ ही शिक्षक समुदाय से सामन्जस्य स्थापित कर अपने कार्यों का भली भांति निर्वहन कर रहे हैं ।

ALSO READ:  वीडियो--: कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ दुष्प्रचार से विश्व विद्यालय कर्मचारी महासंघ आंदोलित । कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया ।

द्वितीय सत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई । चुनाव अधिकारी के रूप में नवीन चंद्र घूसिया प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल, ज्ञानेश्वर पांडे राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल तथा पर्यवेक्षक के रूप में सुरेश चंद्र सुयाल, हेमचंद्र भट्ट एवं सिद्धार्थ पन्त रहे ।

संघ के अध्यक्ष पद  पर जगमोहन सिंह पडियार,
मंत्री पद  पर जीवंती गोस्वामी निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
जबकि कोषाध्यक्ष पद पर मीना बोरा एवं मोहन चंद्र पलडिया द्वारा नामांकन कराया गया । जिसमें
मोहन चंद्र पलाडिया को 38  और मीना बोरा को 30 मत प्राप्त हुए।  मोहन पलडिया विजयी घोषित हुए ।

ALSO READ:  तल्लीताल से गांधीजी की मूर्ति हटाने के प्रयासों का कड़ा विरोध । मूर्ति के आसपास हो रहे निर्माण को तोड़ा गया । राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस नेता मुन्नी तिवारी सहित अन्य ने दर्ज किया विरोध ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजू नेगी, उपाध्यक्ष गीता तिवारी,उमेश चंद्र आर्य,सावित्री आर्य, कमल किशोर, इंदिरा शर्मा,
संयुक्त मंत्री पद  पर नीरू बिष्ट, उप मंत्री बेबी बोहरा, मधु आर्य, संगठन मंत्री रश्मि रावत, सुमनकांत, प्रदीप चौसली, दिनेश बर्गली, प्रचार मंत्री ज्योति पांडे, नीता आर्य लेखाकार ज्योति पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए।

अंत में चुनाव अधिकारियों द्वारा समस्त विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का संचालन संतोष जोशी द्वारा किया गया ।

गोष्ठी में प्रांतीय सदस्य मनोज तिवारी, जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, बहादुर सिंह रावत, गोविंद सिंह बिष्ट, हरीश पाठक, संतोष जोशी, मनीता कटारिया, जीवन सिंह बोरा,देवेंद्र गहरवाल, गोपाल बिष्ट, सिद्धार्थ पन्त सहित विकासखंड के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page