नैनीताल l  राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान कैंट तल्लीताल के 36 वें स्थापना दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  प्रतियोगिता में नगर के स्कूलों की 7 टीमों ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया l प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने कुमाऊनी तथा फिल्मी गीतों पर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी l प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने पहला, निशांत स्कूल ने दूसरा, तथा मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षिका डॉ कुसुम शर्मा व रंगकर्मी हरीश राणा थे l संस्थान द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को भी प्रतीक चिन्ह दिए गए l इससे पूर्व मुख्य अतिथि सरिता आर्या ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l संस्थान के व्यवस्थापक चंदन सिंह अधिकारी तथा सचिव ममता अधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l इस मौके पर जिला शासकीय अधिवक्ता  फौजदारी सुशील शर्मा, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, तपिशा अधिकारी दीपशिखा अधिकारी, तुलसी बिष्ट, हेमा भाकुनी, विष्णु बिष्ट, कमला बिष्ट, अधिवक्ता नलिन मासीवाल, ज्ञानेश्वर पांडे, सचिन, आकाश खर्कवाल, दीपक भट्ट, आर्यन सहित अनेक लोग मौजूद थे l कार्यक्रम का संचालन विजय ध्यानी ने किया l

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page