नैनीताल । सिने स्टार स्व0 निर्मल पांडे स्मृति तृतीय निर्मल पांडे फ़िल्म फेस्टिवल 10 अगस्त को निर्मल पांडे के जन्मदिन पर नैनीताल में आयोजित हो रहा है । इस फेस्टिवल में फिल्मों व छोटे पर्दे के कई कलाकार हिस्सा ले रहे हैं । फ़िल्म फेस्टिवल में 30 लघु फिल्मों व डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन होगा ।
निर्मल पांडे स्मृति न्यास के अध्यक्ष अनिल दूबे ने शुक्रवार को रामसेवक सभा भवन में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल पिछले दो सालों में कोरोना संक्रमण के कारण ऑन लाइन हुआ था और पहली बार यह सार्वजनिक रूप से नैनीताल में आयोजित हो रहा है । फेस्टिवल 10 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे से हरमिटेज भवन कुमाऊं विश्व विद्यालय में होगा । अनिल दूबे जो कि स्व0 निर्मल पांडे के घनिष्ठ सहयोगी व पारिवारिक मित्र रहे हैं, ने बताया कि फ़िल्म फेस्टिवल में 30 लघु फिल्मों व डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन होगा और सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म,निदेशक,लेखक,सिनेमाटोग्राफर,एडिटर,म्यूजिक,एक्टर, एक्ट्रेस का चयन किया जाएगा । इसी दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद पुरुस्कार वितरण होगा । जबकि दिन में फिल्मों के अलावा स्व0 निर्मल पाण्डे के व्यक्तित्व पर चर्चा होगी ।
उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में हास्य धारावाहिक भाभीजी घर पर हैं के कलाकार रोहिताश गौड़,रॉ सहित कई फिल्मों में काम कर चुके आशीष चटर्जी सहित अन्य जाने माने कलाकार हिस्सा लेंगे । स्व0 निर्मल पांडे के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी के भी इस फेस्टिवल में आने की उम्मीद है । बताया कि इस वर्ष अमोलक पालेकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट व सोनाली कुलकर्णी को एक्टिंग आइकॉन अवार्ड प्रदान किया जा रहा है ।
चिड़ियाघर,नीली छतरी वाले,हर साख पर उल्लू बैठा है,कृष्ण कन्हैय्या,पीटरसन हिल सहित कई धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके अनिल दुबे फ़िल्म फेस्टिवल की तैयारियों के लिये नैनीताल पहुंचे हैं ।
पत्रकार वार्ता में स्व0 निर्मल पांडे के बड़े भाई व रंगकर्मी मिथिलेश पांडे ने भी फ़िल्म फेस्टिवल की तैयारियों पर चर्चा की । पत्रकार वार्ता में रंगकर्मी राजेश आर्य,डी के शर्मा,अनिल घिल्डियाल,मदन मेहरा,किसन लाल,अमित साह, सुनील परमार,पवन कुमार,अदिति,मुकेश धस्माना,रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, उप सचिव विमल चौधरी आदि मौजूद थे ।