नैनीताल । चुनाव आयोग द्वारा जारी बूथवार मतगणना के नतीजों के अनुसार नैनीताल विधान सभा के 100 बूथों में सरिता आर्य व 44 बूथों में संजीव आर्य आगे रहे ।संजीव आर्य जिन बूथों में आगे रहे उनमें बेतालघाट के चौनी, ढोलगांव, पोखराधार रिखौली, ओढ़ाबास्कोट, तल्ली पाली, घोड़िया हल्सों, चक बिशोद, सिल्टोना, ताड़ीखेत, धुरा, कफुड़ा हैं । इसके अलावा भवाली सैनिटोरियम, ल्वेशाल, नैनीताल नगर के जिला पंचायत, ब्रेसाइड के कक्ष 1 व 2, सीआरएसटी के कक्ष 2, 3, 4 व 5, गौशाला मल्लीताल के कक्ष 2, मिडिल स्कूल मल्लीताल के कक्ष 1 व 2, शैले हॉल के कक्ष 2, आर्य समाज के कक्ष 2, एसडेल के कक्ष 1 व 2, डीएसबी के कक्ष 1 व 2, स्टेडियम, नगर पालिका ऑफिस, नारायण नगर, पॉलीटेक्निक, प्रांतीय खंड कक्ष 2, जीआईसी तल्लीताल के कक्ष 1 व 2, भवाली के रेहड़ के कक्ष 1, लोनिवि डाकबंगला के कक्ष 2, गेठिया के कक्ष 2, बल्दियाखान, छीड़ा गांजा, जीजाईसी ज्योलीकोट के कक्ष 1, बोहरागांव, पांडेगांव व कुंणखेत हैं। राउंडवार मतगणना में संजीव आर्य भवाली व नैनीताल नगर क्षेत्र की ईवीएम खुलने पर सातवें व आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी से कुछ आगे रहे।