नैनीताल । सतोली प्यूड़ा में आरोही द्वारा आयोजित 5 द्विवसीय ग्रामीण हिमालयन हाट का विधिवत समापन हो गया है ।
पांच दिन चले हाट में विभिन्न सांस्कृतिक टीमों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही आसपास के गांवों के करीब 40,000 लोगों ने मेले का लुत्फ़ उठाया । हाट में 20 स्वयं सहायता समूह एवं सहकारिता के विभिन्न उत्पादों को आगंतुकों ने क्रय किया तथा सराहा ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन पम्पर ड्रा के इनामों की घोषणा की गयी । पहले पुरुष्कार में वॉशिंग मशीन व 10 सांत्वना पुरुष्कार भी प्रदान किए गए ।
संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि आरोही के कार्यकर्ताओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां की गयी थी । इस वर्ष हमारी संस्कृति हमारी धरोहर थीम पर आधारित क्षेत्रीय महिलाओं ने कुमाउनी परिधानों को प्रदर्शित किया । इस वर्ष एक बड़ी एल ई डी टीवी लगायी गयी थी । जिससे लोग अपने-अपने स्टॉल पर रहते हुए ही कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठाते रहे । हाट की अध्यक्षा निर्मला जीना ने सफल संचालन हेतु आरोही का आभार व्यक्त करते हुए जनता को दीवाली की अग्रिम शुभकामनायें दी ।
कार्यक्रम में पदमश्री डॉ. यशोधर मठपाल, ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ श्रीमती पुष्पा नेगी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, हाट के संयोजक दीपक नयाल, हाट के सलाहकार गोपाल नेगी, संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी, चन्द्र शेखर, एडमिन ऑफिसर, यशपाल आर्या, एडमिन मेनेजर, भुवन सिंह बिष्ट, लेखाकार, बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य, आरोही बाल संसार, कुंदन सिंह चिलवाल, बाल कृष्ण आर्या, चौकी क्वारब,एवं आनंद राणा, शाखा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, मुक्तेश्वर एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।