नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का 7 दिवसीय विशेष शिविर आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नैनीताल की विधायक सरिता आर्या तथा
विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, भाजपा महिला मोर्चा की
प्रभारी दीपिका बिनवाल, मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी विश्व केतु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट
अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा अतिथियों का बैज लगाकर
स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन इकरा सिद्धिकी तथा आलिया अंसारी कक्षा 12अ द्वारा किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वन्दना, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता व एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया । प्रधानाचार्य द्वारा वर्ष 2000 से चल रही एन0एस0एस0 इकाई के क्रियाकलापों
पर संक्षेप में प्रकाश डाला।जबकि स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी।
मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने विद्यालय के संस्थापक स्व0
प्रताप भैय्या को स्मरण करते हुये स्वंसेवियों से शिविर का लाभ लेकर
आत्मनिर्भर बनकर जीवन को आगे बढ़ने का आह्वान किया । उन्होंने स्वयंसेवियों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने व नशे से दूर
रहकर अपना जीवन सार्थक बनाने को कहा । विधायक ने 100
स्वंयसेवियों को ट्रेकसूट देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य
अतिथि को शाल ओड़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निकेतों के बीच हुयी
विभिन्न प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले
स्वयंसेवियों को मैडल पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 रेनू बिष्ट द्वारा अन्त में सभी उपस्थित अतिथियों
का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डाॅ0
प्रह्लाद राम, कु0 अवन्तिका गुप्ता, सागर, आलोक भट्ट, श्रीमती नेहा के
अलावा बी0एड0 प्रशिक्षु जयेश कुमार, करन कुमार, ऋचा रावत, चेतना
नेगी, आंचल बिष्ट के सांथ विद्यालय के कर्मचारी गोविन्द रौतेला, प्रकाश
चन्द्र, भोला सिंह, भगवान सिंह, हिमांशु रैैक्वाल आदि उपस्थित रहे।