नैनीताल । पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा आयोजित नगर के शैले हॉल नैनीताल क्लब में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन संदीप रावत व्यवस्था अधिकारी नैनीताल क्लब , विशिष्ट अतिथि एस०पी० सिटी हल्द्वानी हरवंश सिंह व ओलंपियाड पदक विजेता मुकेश पाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जा रही है । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 130 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया  । टीम इवेंट में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, विडला विद्या मंदिर, लेक्स इंटरनेशनल भीमताल, जी डी गोयंका नौकुचियाताल, सेंट जोजफ स्कूल नैनीताल, आर ऐ एन रुद्रपुर, सिंथिया हल्द्वानी , गाँधी नगर पब्लिक स्कूल मुरादाबाद और सारदा स्कूल अल्मोडा की टीमो ने प्रतिभाग किया है।  अपरान्ह तक व्यक्तिगत 4 राउंड के नतीजे आ चुके थे । जिसमें अंडर 17 वर्ग में प्रथम टेबल में वैभव पाण्डे व प्रज्ज्वल चौहान का मैच बराबर में रहा । दूसरे टेबल पर हरनीत सिंह व तुसार बेलवाल भी बराबर में रहे । अन्य मुकाबले में शौर्य प्रकाश रस्तोगी ने आदित्य राज सक्सेना, तेजस जोशी ने स्नेहल बिष्ट को हराकर अपनी बढ़त बना कर रखी। वही अंडर 13 वर्ग में 4 चक्रों के बाद आयुष पलड़िया ने चित्रांश , वर्णिका डालाकोटी ने अभिमन्यु सिंह, अर्णव सिंह ने सरिस शर्मा, विहान गोयंका ने भव्य अरोड़ा, अर्शदीप ने समर्थ सिंह बिष्ट को हराकर अपनी अपनी बढ़त बरकरार रखी। प्रतियोगिता के आर्बिट्रेटर मंडल में शेर सिंह बिष्ट, नीरज साह, जुबेर सिद्दीकी, दिव्यांशु तिवारी, विभोर भट्ट, ललित लमकोटी रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष ईश्वर तिवारी, आयोजक सचिव विश्वकेतु वैद्य, अनिल कुमार, कैलाश खाती, पुष्कर , विमला तिवारी एवं सभी स्कूल के कोच का सहयोग रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page