नैनीताल । जनहित संस्था नैनीताल आज शुक्रवार को अपना नवी वर्षगांठ मना रही है । इस मौके पर सदभावना भोज का आयोजन किया जा रहा है ।
संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह अपरान्ह 2 बजे से दीना लॉज होटल परिसर निकट चीना बाबा मंदिर मल्लीताल में आयोजित होगा । इस मौके पर भोज का आयोजन भी किया गया है ।