नैनीताल । ओखलकांडा ब्लॉक के पुड़पुड़ी जा रही मैक्स बुधवार की शाम 6.30 बजे पतलोट में 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी।
वाहन में सवार दस लोगों में पांच लोगों के मरने का आशंका जताई जा रही है। साथ ही पांच लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच लोग मृत अवस्था में लग रहे हैं।
साथ घायलों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस और जिला प्रशासन घटना के बाद मौके पर रवाना हो गया है।
धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि पांच लोगों के मरने की सूचना है। साथ ही कुछ लोग घायल हुए हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।