देहरादून । मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर शेरगड़ी के पास एक परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । जिसमें 35 लोग सवार बताए गए हैं । सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी, अग्निशमन दल, 108, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है । घायलों को खाई से निकाल कर उपजिला चिकित्सालय लंढौर व देहरादून व मसूरी भेजा जा रहा है ।
घटना रविवार दोपहर की है । यह बस मसूरी से देहरादून आ रही थी । घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है ।