नैनीताल । नैनीताल डी सी आर में तैनात एक पुलिस कर्मी का मंगलवार की रात निधन हो गया ।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात संजय कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र स्व0 दीवान राम को अस्पताल लाया गया । लेकिन उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी । बताया गया कि उन्हें लीवर सम्बन्धी बीमारी थी । वे मूलतः कपकोट बागेश्वर के रहने वाले हैं और वर्तमान में पुलिस अस्पताल तल्लीताल के पास रहते हैं । उनकी पत्नी भी पुलिस में सेवारत है और वर्तमान में मल्लीताल में तैनात है ।
उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक टेलीकॉम गिरजाशंकर पांडे व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मोर्चरी पहुंचे और उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी । मृतक संजय की एक पुत्र व एक पुत्री है। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है ।