नैनीताल ।  एक्सन  एड संस्था द्वारा शुक्रवार को गोवर्धन हॉल मल्लीताल में  वन अधिकार कानून 2006 के सम्बंध में एक दिवसीय  गोष्ठी का आयोजन  किया गया ।

     गोष्ठी में वन विभाग  से एस0 डी0 ओ नैनीताल राजकुमार,  समाज कल्याण  विभाग  से उप समाज कल्याण अधिकारी चांद मोहम्मद  के साथ  वन ग्राम सुंदरखाल, बच्चीपुर गुज्जर खत्ता, ज्वाला वन ,वन पंचायत खुर्पाताल और सिमलखा के 65 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया ।
      गोष्ठी का संचालन करते हुए गायत्री दरमवाल ने बताया कि संस्था  द्वारा वन अधिकार कानून को लेकर जागरूकता अभियान  चलाया गया है । इसी क्रम में यह गोष्ठी की गई है । विमर्श संस्था की कंचन भण्डारी ने वन अधिनियम की बरीकियों से ग्रामीणों को अवगत कराया । वन विभाग के एसoडी ओ नैनीताल और उप समाज कल्याण  अधिकारी ने वन अधिकार कानून  व व्यक्तिगत व सामुदायिक  दावों की  प्रक्रिया बताई   साथ  ही ग्राम  स्तर  पर ग्राम वन समिति गठन की प्रकिया  के विषय में बताया गया ।  जिसमें वन ग्राम  से आये प्रतिनिधियों  द्वारा कई समस्याओं से सम्बन्धित सवाल किये गये  ।
   वन अधिकार कानून  को लेकर तरूण जोशी  ने कानून  के फायदे व इस के परीक्षण  पर जोर दिया । गोष्ठी में गोविंद सिंह, तारा सिंह, पुरन सिंह सरपंच वन पंचायत, पृथ्वी  राम मनोनीत प्रधान वन ग्राम सुंदरखाल, जय प्रकाश मनोनीत ग्राम प्रधान देवीपुरा सुनदरखाल वन ग्राम, सागर बच्चीपुर गुज्जर खत्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना कुंवर, उपासना, हरीश, ऋषभ ने सहयोग किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page