नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने बुधवार को राजकीय इन्टर कालेज जंगलियागांव, भीमताल का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जिन छात्र/छात्राओं के पास पुस्तकें उपलब्ध नही हैं उन्हें विद्यालय के बुकबैंक से पुस्तकें उपलब्ध करायी जाय।
ए०डी० ने बताया रा०इ०का० जंगलियागांव में 121 छात्र/छात्रायें पंजीकत हैं
निरीक्षण की तिथि को 106 बच्चे उपस्थित थे। इस दौरान उनके द्वारा प्रत्येक कक्षाओं में जाकर स्कूली बच्चों से किताबी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान के कई सवालों का जवाब सवाल किया। अपेक्षाकृत बच्चों ने प्रश्नों के सही जवाब दिये। उन्होंने कहा बच्चों को विद्यालय आने के लिये प्रोत्साहित करते हुये बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देते हुये उनकी उपस्थिति पर भी प्रतिदिन ध्यान दिया जाय। उनके द्वारा शिक्षकों से और मेहनत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षक अपने विषयों के प्रति पांरगत रहते हुये बच्चों के शिक्षण कार्य में विशेष ध्यान दें। अपर निदेशक ने कहा विद्यालयों में बच्चों के लिये पठन-पाठन की विशेष रणनीति तैयार की जाय, ताकि बच्चें पठन-पाठन से दूर न रह सके। उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालयों में वायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति ली जानी अनिवार्य है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दयानन्द त्रिपाठी, जगमोहन रौतेला, एन०एस० चौहान आदि थे।