नैनीताल । मल्लीताल के एक अधिवक्ता ने एक नेपाली मजदूर पर उसके साथ अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार राजा क्लब निवासी अधिवक्ता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा कि बीते 11 मार्च की रात मल्लीताल क्षेत्र में रईस एंड ब्रदर्स के गोदाम में कुछ लोग बिना अनुमति के शूटिंग करने घुस गये। इस बीच जब यूनिट से पूछताछ की गई तो शूटिंग यूनिट ने गोदाम मालिक से अनुमति मिलने की बात कही। लेकिन एक नेपाली मजदूर उनके साथ अभद्रता कर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर नेपाली मजदूर इतना आक्रोशित हो गया कि उसने अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवा कर अधिवक्ता और नेपाली मजदूर के बीच समझौता करा दिया । लेकिन इस बीच भी नेपाली मजदूर का गुस्सा शांत नहीं हुआ वह आए दिन अधिवक्ता को बदले की भावना से देखने लगा। जिसके बाद अधिवक्ता ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा नेपाली मजदूर से उसे भविष्य में जान माल की हानि हो सकती है जिसकी आशंका जताते हुए अधिवक्ता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है ।