नैनीताल । उत्तराखण्ड बार कौंसिल के अध्यक्ष एम एम लाम्बा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई वर्चुवल बैठक में हल्द्वानी बार के अधिवक्ता एस डी जोशी के साथ लालकुंआ पुलिस द्वारा की गई मारपीट व अभद्रता की घोर निंदा की गई ।
बैठक में सर्व सहमति से प्रस्ताव पास कर पुलिस महानिदेशक से अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को तत्काल वापस लेने व आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई । बार कौंसिल ने चेतावनी दी है कि यदि एक हफ्ते के अंदर उनकी मांग न मानी गई तो बार कौंसिल अपने स्तर से कार्यवाही को विवश होगा । जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी । बार कौंसिल के सदस्य सचिव एम एस कोरंगा ने बताया कि इस सम्बंध में डी जी पी को ज्ञापन भेज दिया गया है ।