नैनीताल ।  अल्डा फाउंडेशन द्वारा सोमवार को वाणिज्य संकाय, डीएसबी परिसर नैनीताल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, शोध निदेशालय  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में जी20 के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य स्वच्छता एवं सर्वाइकल कैंसर विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।


फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ0 पूजा शाहीन  द्वारा बताया गया कि फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखंड के कई गांवों में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुक करने का कार्य अनवरत रूप से जारी है।
फाउंडेशन महिलाओं को ना केवल उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता है बल्कि निशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराकर रोजगार का अवसर भी प्रदान करता है। डॉ पूजा ने बताया कि देश में हर 9 मिनट में एक महिला की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो जाती है ,और आज भी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन के प्रति जागरूकता की कमी है ,और फाउंडेशन लगातार उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में ऐसी कार्य शालाओं का आयोजन कर महिलाओं को जागरुक करने का कार्य कर रहा है । उन्होंने कहा की सभी महिलाओं को तीन सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीन लगाने जरूरी है ।प्रो पूजा डी एस बी की एलुमनी भी है,ने डी एस बी में पैड मशीन लगाने को सहमति भी दी । कार्यक्रम में उत्तराखंड के पैडमेन के नाम से विख्यात मनीष पंत ने अपने शोध कार्य तथा उनकी संस्था सोसायटी फॉर अपरचुनिटी क्रिएशन एंड कम्युनिटी हेल्थकेयर (सोच)द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। । उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने शोध कार्य के दौरान पाया कि आज भी 45प्रतिशत महिलाएं माहवारी के समय कपडे का प्रयोग करती हैं और जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।  महिलाओं को माहवारी के समय मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता, रसोई अलग कर दी जाती है ,उन्हे गोठ में रखा जाता है तथा आचार नहीं छूने दिया जाता इससे बदलना होगा । इस विचार धारा में परवर्तन जरूरी है।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया । डॉ.ममता जोशी ने सभी का स्वागत किया तथा पूजा जोशी ने धन्यवाद दिया ।मुख्य अतिथि बी जे पी , महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष ,श्रीमती कविता गंगोला मुख्य वक्ता एवं अल्डा फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रो.पूजा अहमद, संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय प्रो. अतुल जोशी ,
संकायाध्यक्ष कला प्रो. इंदु पाठक , संकायाध्यक्ष तकनीकी शिक्षा प्रो.सतपाल बिष्ट , सभी विभागाध्यक्षों तथा उपस्थित प्राध्यापकों के साथ साथ विद्यार्थियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया।
फाउंडेशन की प्रवक्ता मधुलिका मिश्रा ने उपस्थित लोगों को फाउंडेशन की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया।
कविता गंगोला ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग करने का वादा किया।
फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए सभी को सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में श्रीमती पूजा जोशी द्वारा मुख्य अतिथि , संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों ,प्राध्यापकों, आयोजन समिति तथा टारगेट ऑडियंस विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
फाउंडेशन की तरफ से डॉ.पूजा अहमद, सुश्री मधुलिका, श्रीमती परवीन सूरी, श्रीमती ज्योति ढौंडियाल ,मधु साह कार्य शाला में शामिल रही । सोच सोसायटी की तरफ से मयंक पंत,राहुल जोशी, प्रियंका सलाल एवम दीपाली भट्ट ने वर्कशॉप में प्रतिभाग किया।इस वर्कशॉप संयोजक प्रो.अतुल जोशी , वर्कशॉप के समन्वयक डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ तथा वर्कशॉप की आयोजन सचिव डॉ.आरती पंत तथा डॉ.ममता जोशी रही । वर्कशॉप की आयोजन समिति में डॉ.दीपक कुमार कार्यक्रम अधिकारी, डॉ.ललित मोहन कार्यक्रम अधिकारी, डॉ.निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.मनोज पांडे, डॉ.जीवन उपाध्याय, श्रीमती अंकिता आर्या,डॉ. तेज प्रकाश, श्रीमती पूजा जोशी तथा शोध विद्यार्थियों सूबिया नाज, प्रीति ,मीनू जोशी, पंकज भट्ट, शिवम राणा ,आस्था अधिकारी, कुंदन ,विसन , पालीवाल ने महत्वपूर्ण योगदान किया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान प्रो.लता पांडे, विभागाध्यक्ष समजशास्त्र प्रो.अर्चना श्रीवास्तव, प्रो.ज्योति जोशी, प्रो हरीश बिष्ट विभागाध्यक्ष मास कम्युनिकेशन प्रो.गिरिश् रंजन तिवारी,विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा डॉ.संतोष कुमार, डॉ.लज्जा भट्ट, डॉ.मनोज कुमार, डॉ.पूनम बिष्ट, डॉ.नवीन पांडे,डॉ.हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी, डॉ.प्रभा पंत, डॉ. वंदना भाकुनी, डॉ.पूजा जोशी, डॉ.रिंकी आर्या, डॉ.प्रियंका डॉ.संदीप मंडोली, डॉ.दीपक मेलकानी ,दिशा उप्रेती ,कुंदन , बिशन इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम अत्यधिक सफल रहा सेमिनार हाल पूरी तरह से भरने के बावजूद भी विद्यार्थियों ने खड़े रहकर पूरे तीन घंटे तक शांत रहकर वर्कशॉप में सहयोग किया तथा स्पीकर से सवाल किए।उक्त कार्यक्रम महिला सक्तिकरण के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ तथा सभी अतिथियों का स्वागत गुलाब के फूल ,अंगवस्त्र तथा बैच लगाकर किया गया ,। प्रो पूजा एवम कविता गंगोला , पैड मैन मनीष पंत को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page