नैनीताल । हरेला पर्व व सावन माह के पहले सोमवार को आज ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल द्वारा कांफ्रेंस कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस दौरान वुमेन्स कांफ्रेंस से जुड़ी महिलाओं ने भजन, कीर्तन साथ ही नृत्य भी प्रस्तुत किये ।
इस मौके पर हरेला त्यौहार की महत्ता चर्चा कर विधि विधान से पूजा की गई । इस कार्यक्रम में वुमेंस कांफ्रेंस की मुन्नी तिवारी (अध्यक्ष) डॉ0 विशना शाह (स्टैंडिंग कमेटी सदस्य) ममता पांडे(सचिव) रेखा त्रिवेदी (संरक्षक) सावित्री सनवाल (उपसचिव) गजाला कमाल (कोषाध्यक्ष) मीनू बुधलाकोटी, अमिता साह, डॉ0सरस्वती खेतवाल, गीता पांडे, रेखा पंत, तारा राणा, नीमा पांडे, नंदनी पंत, चंचला बिष्ट सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी ।