नैनीताल । ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की नैनीताल शाखा द्वारा आज कॉन्फ्रेंस की सदस्या सरिता आर्य के विधायक बनने पर उनका राम सेवक सभागार में सम्मान किया गया । ज्ञात हो कि विधायक सरिता आर्या ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की स्टैडिंग कमेटी की सदस्य हैं । स्वागत समारोह में सचिव तारा बोरा ने बताया कि वुमेंस कॉन्फ्रेंस सामाजिक कार्य करती है । साथ ही निर्धन एवं गरीब परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर देती है । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवन से हुआ । संस्था के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा स्वागत गीत गाया जबकि संयुक्त सचिव ममता पाण्डे ने वन्दना प्रस्तुत की । प्रो 0 नीता बोरा शर्मा ने मुख्य आतिथि का स्वागत कर महिला सशक्तिकरण व समाज में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया । संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने मुख्य अतिथि का आभार जताया व संस्था की आर्थिक मजबूती के लिए सबको एकजूट होने का संदेश दिया । आशा फाउण्डेसन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने ब्रेस्ट कैसर, ड्रग्स जैसी जान लेवा बीमारी व सेनेटरी नेपकिन के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात रखी । मुख्य अतिथि सरिता आर्या ने संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की तथा महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का आवाहन किया कि वह अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाएं । विश्ना साह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और महिला स्वालम्बन पर एक कविता भी सुनाई । इस अवसर पर अध्यक्ष मुन्नी तिवाड़ी, संस्था की सचिव तारा बोरा, मीडिया प्रभारी सरस्वती खेतवाल , आशा शर्मा , नीलू एल्हैन्स, मीनू बुधलाकोटी ,ममता पाण्डे , सावित्री सनवाल, दया बिष्ट , सभासद गजाला कमाल, अमिता साह ,रेखा पत , अजकी अजीज , मंजू बिष्ट ,चंचला बिष्ट , मंजू रौतेला , रश्मि नेगी, प्रेमा साह , पार्वती , लता पूजारी, अभिषेक मेहरा, हरीश राणा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सचालन सचिव तारा बोरा ने किया ।