नैनीताल । ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस शाखा नैनीताल द्वारा गुरुवार को माल रोड में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें देवदार, बांज, पुतली, पदम के पौंधे लगाये गए । इस दौरान पिछले वर्ष लगाए गए पेड़ों की साफ सफाई कर उनके ट्री गार्ड निकालकर आज रोप गए पौधों में लगाए गए । इस दौरान ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, गजाला कमाल, ममता पांडे, गीता आदि थे । पौंधों की व्यवस्था शीतल तिवारी द्वारा की गई । वुमेंस कॉन्फ्रेंस द्वारा इस माह विविध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है । इस क्रम में 18 जुलाई को हरेला पर्व के तहत भजन व नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे ।