नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका द्वारा माल रोड में ई रिक्शा का किराया दोगुना करने के प्रस्ताव का ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस ने भारी विरोध दर्ज किया है ।
विमेंस कॉन्फ्रेंस के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर इस प्रस्ताव पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि 1 किमी की दूरी के लिये 20 रुपया किराया तय करना गलत है और वर्तमान किराया 10 रुपया उचित है । अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिलाया ई-रिक्शा का किराया एकदम दो गुना नहीं होगा । जिसे ₹5 बढ़ाया जाएगा ।
  वीमेंस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि यदि बढ़ा हुआ पैंसा  गरीब रिक्शा चालक को  मिलता तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी । लेकिन यह पैंसा रिक्शा मालिक पूंजीपतियों को मिलना है । रिक्शा चालक को केवल  20% मिलता है । वीमेंस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने कहा कि यदि जबरन किराया बढ़ाया गया तो वे आंदोलन को विवश होंगे ।
   ज्ञापन देने वालों में मुन्नी तिवारी, तारा बोरा, मीनू बुधलाकोटी, डॉ. सरस्वती खेतवाल, रेखा पंत, गजाल कमाल आदि शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page