नैनीताल । अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ लीलाधर व्यास ने शुक्रवार को डायट भीमताल में कुमाऊं मंडल के मुख्य शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षकों व कार्मिकों के स्थान्तरण प्रक्रिया की समीक्षा की । बैठक में अपर शिक्षा निदेशक ने तय समय के भीतर होमवर्क पूरा करने व रिक्त पदों की सूचना को तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिए ।

   अपर शिक्षा निदेशक श्री व्यास ने मुख्य शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थान्तरण प्रक्रिया से पूर्व शिक्षकों के पोर्टल में उनके सुगम,दुर्गम की अंकना करते हुए  रिक्तियां अपडेट की जाएं । रिक्तियों में किसी प्रकार की भिन्नता होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
  अपर निदेशक श्री व्यास ने कहा कि दीर्घकाल से  जो शिक्षक व कर्मचारी अनुपस्थित चल रहे हैं उनकी सूचना शीघ्र मण्डल कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए । साथ ही विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों की सूचना भी उपलब्ध कराई जाए । उन्होंने उन विद्यालयों की सूचना भी मांगी है जहां छात्र संख्या शून्य है और वहां शिक्षक तैनात हैं ।
  बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल जगमोहन सौनी, पिथौरागढ़ अशोक जुकारिया, अल्मोड़ा ए डी बलौदी, उधमसिंहनगर डी एस राजपूत, चम्पावत हरीश रौतेला, बागेश्वर गजेंद्र सिंह सौन, प्राचार्य डायट गीतिका जोशी, प्रशासनिक अधिकारी निधि साह,जगमोहन रौतेला,ललित उपाध्यय, सुरेन्द्र वर्मा, संजीत जोशी व पूरन बिष्ट आदि उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page