अल्मोड़ा । रीठागाड के नौगांव का डिग्री कालेज की मांग वर्षों से से अधर में लटकी हुई है ।
पूर्व विधायक स्व0 गोबिंद सिंह बिष्ट के पैतृक गांव नौगांव में डिग्री कालेज खोलने की मांग राज्य गठन के पूर्व से चली आ रही है ।
रीठागाड क्षेत्र के नौगांव में डिग्री कालेज खोलने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मंत्री बची सिंह रावत ने घोषणा की थी जो पूर्व विधायक थी जो पूर्व विधायक गोविंद सिंह बिष्ट के नाम से खुलना था । लेकिन तब से यह घोषणा जस की तस बनी हुई है ।
रीठागाड क्षेत्र के नौगांव डिग्री कालेज खुलने से रीठागाड ही नहीं बल्कि बागेश्वर व पिथौरागढ़ के सीमांत एरिया के ग़रीब परिवार के बच्चे लाभाविंत होते । इस क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के बच्चे 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अल्मोड़ा व गड़ाई गंगोली जाने मे असमर्थ हैं।
प्रताप सिंह नेगी रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा लंबे समय से रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति स्व0 विधायक गोबिंद सिंह बिष्ट के नाम से नौगांव डिग्री कालेज के लिए मांग करने के बाद विफल हुई । समिति के सदस्यों का कहना है कि अब तक कई सरकारें आई और गई लेकिन डिग्री कालेज खोलने का मुद्दा कागजों में सिमटा रह गया । क्षेत्र की जनता ने अब नौगांव में डिग्री कालेज खुलने की आशा भी छोड दी है ।