नैनीताल l राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता डी एस ए ग्राउंड में शूरु हो गए हैं ।

     कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र छात्राओं एवं एन सी सी कैडेट्स ने बेहतरीन मार्च पास्ट के साथ किया। प्रधानाचार्य पी0 आर0 पटेल ने  खेल कूद की भावना की शपथ के साथ  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के क्रीड़ाधिकारी नवनीत मिश्र, क्रीड़ा इंचार्ज राजेश लोहनी एवं शिक्षक आनंद सिंह बिष्ट, नीरज वर्मा, शांतनु वर्मा , सुमित किमोठी, लक्ष्मी गोस्वामी, रूचिता जोशी, जया बोहरा, कविता नेगी, सुभाष पांडे, जानकी बिष्ट, राजेश पांडेय एवं हरेंद्र देव ने प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में अपना बहुमूल्य समय एवं उत्साह दिखाया । संचालन समिति में विभागाध्यक्ष प्रतिभा आर्या , अनिल आर्या , भावना आर्या एवं लेनिन पंत ने प्रतिस्पर्धियों का उत्साहवर्धन किया। आज की प्रतिस्पर्धाओं में सर्वप्रथम 100 मीटर हीट छात्र वर्ग एवं छात्रा वर्ग का आयोजन हुआ । जिसका फाइनल कल करवाया जाएगा । डिस्कस थ्रो छात्र वर्ग में विजय कुमार इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष (प्रथम), पियूष पपनई मैकेनिकल द्वितीय वर्ष (द्वितीय), करन बिष्ट इलेक्ट्रॉनिक्स द्वितीय वर्ष(तृतीय) रहे।  डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में प्राची जोशी फार्मेसी प्रथम वर्ष (प्रथम), मीनाक्षी सिविल द्वितीय वर्ष,(द्वितीय), दीक्षा पाठक मैकेनिकल द्वितीय वर्ष(तृतीय) रहे । 200 मीटर प्रतिस्पर्धा छात्र वर्ग में अनिल बोरा मॉम एंड एसपी प्रथम वर्ष (प्रथम), दर्शन सिंह अधिकारी इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष(द्वितीय), मनीष नेगी इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष (तृतीय) रहे । 200 मीटर प्रतिस्पर्धा छात्रा वर्ग में रिया डोर्बी इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष (प्रथम), सोनिया रावत फार्मेसी द्वितीय वर्ष (द्वितीय), अंजली उप्रेती इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष (तृतीय) रहे, शॉट पुट प्रतिस्पर्धा छात्र वर्ग में पियूष पपनई मैकेनिकल द्वितीय वर्ष (प्रथम), सागर सिंह खोलिया मैकेनिकल तृतीय वर्ष (द्वितीय), अमन रॉय मैकेनिकल द्वितीय वर्ष (तृतीय) रहे । शॉट पुट प्रतिस्पर्धा छात्रा वर्ग में दीक्षा पाठक मैकेनिकल द्वितीय वर्ष (प्रथम), मीनाक्षी बिष्ट सिविल द्वितीय वर्ष (द्वितीय), प्राची जोशी फार्मेसी प्रथम वर्ष (तृतीय) रहे । 400 मीटर प्रतिस्पर्धा छात्र वर्ग में मनीष नेगी इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष (प्रथम), बृजेश मेहरा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रथम वर्ष (द्वितीय), हर्षित तिवारी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रथम वर्ष (तृतीय) रहे । 400 मीटर प्रतिस्पर्धा छात्रा वर्ग में रिया डोर्बी इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष (प्रथम), अंजली आर्या फार्मेसी प्रथम वर्ष (द्वितीय), दीक्षा पाठक मैकेनिकल द्वितीय वर्ष (तृतीय) रहे । लम्बी कूद छात्र वर्ग में दर्शन सिंह अधिकारी इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष (प्रथम), अनिल बोरा मॉम एंड एसपी प्रथम वर्ष (द्वितीय), करन बिष्ट इलेक्ट्रॉनिक्स तृतीय वर्ष (तृतीय) रहे । छात्रा वर्ग में श्वेता जग्गी सिविल द्वितीय वर्ष (प्रथम), दीक्षा पाठक मैकेनिकल द्वितीय वर्ष (द्वितीय), रिया डोरबी इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष (तृतीय) रहे । ऊंची कूद छात्र वर्ग में दर्शन सिंह अधिकारी इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष (प्रथम), ध्रुव कुमार इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष (द्वितीय), विजय सनवाल इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष (तृतीय) रहे ।  छात्रा वर्ग में मीनाक्षी सिविल द्वितीय वर्ष (प्रथम), श्वेता जग्गी सिविल द्वितीय वर्ष (द्वितीय), प्राची जोशी फार्मेसी प्रथम वर्ष (तृतीय) रहे । 800 मीटर प्रतिस्पर्धा छात्र वर्ग में मनीष नेगी इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष (प्रथम), विनोद डालाकोटी मैकेनिकल द्वितीय वर्ष (द्वितीय), प्रकाश चंद्र दुमका फार्मेसी प्रथम वर्ष (तृतीय) ने बाजी मारी। कार्यक्रम में संस्था के स्टाफ कीर्ति राम , पुष्पा राणा , गुंजन तिवारी , एल एम जोशी , हेमा पंत , सौरभ जोशी , महेंद्र , किशन सिंह जीना त्रिलोक , गिरधारी , बद्री गिरी , राधिका, राधा, तुलसी एवं रामू ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया । फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने फर्स्ट एड टीम के रूप में अपने दायित्यों का निर्वहन किया । खेलों का समापन कल (आज) होगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page