शिवानी नेगी व परिजनों को बधाई देने का सिलसिला जारी ।

हल्द्वानी निवासी शिवानी नेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेन्ट बनी हैं । उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें व उनके माता पिता सहित अन्य परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा है । शिवानी नेगी ने इसी माह 16 सितम्बर को पुणे के सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग दी है ।

शिवानी नेगी के पिता नवीन सिंह नेगी पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के पी. आर. ओ. भी रहे हैं एवं उनकी माता एक कुशल ग्रहणी हैं । शिवानी नेगी के माता पिता दोनों ही कमिशनिंग सेरेमनी पुणे में उपस्थिति रहे ।

शिवानी नेगी की छोटी बहन सिमरन नेगी ने भी इसी साल कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान हासिल कर अपने स्कूल निर्मला कॉन्वेंट हल्द्वानी का नाम रोशन किया है।

शिवानी नेगी अपने परिवार में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने वाली दूसरी सदस्या है। शिवानी नेगी के छोटे दादा भी सेना में मेजर के पद से रिटायर हुए हैं तथा इनकी दादी भी सरकारी नौकरी से रिटायर हुई हैं। शिवानी नेगी अपनी दादी को आदर्श मानती हैं तथा अपनी सफलता के लिए वे अपनी दादी को श्रेय देती हैं जिन्होने दोनो बेटियों को बेटों से बढ़ कर परवरिश दी व मनोबल बढाया ।

ALSO READ:  नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने को लेकर नैनीताल नागरिक मंच ने की नुक्कड़ सभा । कैंडिल मार्च भी निकाला गया ।

शिवानी नेगी बचपन से ही पढऩे-लिखने में रूचि रखती थीं । वे हमेशा अपनी क्लास में प्रथम आती रहीं। शिवानी नेगी की प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर के मिशनरी स्कूल सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल से हुई । इसके पश्चात हायर सेकेंडरी हल्द्वानी के यूनिवर्सल कॉन्वेंट से पूरी की ।

शिवानी नेगी ने अपनी ग्रेजुएशन बीएससी नर्सिंग सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से की है तथा 2022-23 में शिवानी नेगी ने अपने पहले ही प्रयास में उत्तराखंड सरकार में सी एच ओ की परीक्षा पास कर अल्मोड़ा जिले में अपनी पहली पोस्टिंग ली और साथ ही मिलिट्री नर्सिंग सर्वीसेज की भी तैयारी जारी रखी। अपनी मेहनत व लगन से शिवानी नेगी ने 2024 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज के 30,000 परिक्षार्थियो में 594 रैंक हासिल कर लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा पास कर यह सफलता पाई है।

ALSO READ:  विधान सभा चुनाव-: केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली बढ़त । उत्तर प्रदेश में भी भाजपा का जलवा । झारखंड में भाजपा पीछे ।

शिवानी नेगी के भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट बनने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र खनवाल, डॉ. हीरासिंह भाकुनी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, पूर्व प्रमुख गोपाल सिंह नेगी, कुमाऊ वि. वि. नैनीताल के प्रो. एल.एम. जोशी, प्रो. श्रीमती चन्द्रा खत्री हल्द्वानी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हल्द्वानी मयंक भट्ट, संजय बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष हल्द्धानी, पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ कैलाश तिवारी सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page