प्यूड़ा/नैनीताल । आरोही द्वारा आयोजित 19 वें ग्रामीण हिमालयन हाट मेले में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट रही है । जहां आज तीसरे दिन भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहे । इस हाट का उदघाटन 15 अक्टूबर को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया था।
आरोही संस्था द्वारा ग्रामीण हिमालयन हाट का आयोजन वर्ष 2001 से किया जा रहा है | अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि हाट का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कला, संस्कृति, उत्पाद को प्रोत्साहित करना एवं समुदाय को आपस में मिलने-जुलने एवं खरीददारी का अवसर प्राप्त करवाना है | संस्था की इस वर्ष की थीम सिंगल यूज प्लास्टिक बैन है | संस्था द्वारा कूड़े को कॉम्प्रेस करने हेतु दो कोम्प्रेस्सेर मशीन लगायी गयी हैं तथा लोगों को इस हेतु जागरूक भी किया जा रहा है | लगभग 9 कट्टे कूड़े को इस मशीन की सहयता से 1 कट्टे के बराबर मात्रा तक परिवर्तित किया जा रहा है| मेला धूम्रपान मुक्त संचालित हो रहा है | पर्वतीय लोक सांस्कृतिक उत्थान समिति नथुवाखान, नन्दा-सुनन्दा सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा क्षेत्रीय जनता का भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है । साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण के केंद्र हैं, जिसमें 7 स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जूनियर वर्ग में आरोही बाल संसार विद्यालय ने प्रथम व सीनियर वर्ग में ग्लोबल अकादमी रामगढ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | कलाकारों ने झोड़ा, झपेली, चाचरी से जनता को मंत्रमुग्ध किया। बच्चे एवं युवा वर्ग हेतु विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रतिभावों को सम्मानित किया गया। खुले मंच के माध्यम से जनता को अपनी प्रतिभाग को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया।
अब तक लगभग 8000 क्षेत्रीय समुदाय ने हाट की विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता की है | डेली रैपर में प्रत्येक दिन तीन पुरूस्कार निकल रहें हैं | जनता द्वारा डेली रैपर ईनामी कूपन को प्राप्त करने की होड़ है |
हाट के अंतिम दिन में बम्पर ड्रा(ईनामी कूपन) की भी घोषणा होगी, जिसमें 15 विभिन्न प्रकार के ईनाम दिए जाएंगे | जैसाकि आपको विदित
कूपन प्राप्त करने की अन्तिम दिनांक 18 अक्टूबर 2022 दोपहर 12:00 बजे तक है | इसमें लगभग 15 पुरुस्कार प्राप्त होंगे |
हाट के समापन हेतु माननीय विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या का आगमन होगा |
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु चंद्रशेखर, दीप चंद्र, बृजेश, नरेन्द्र, दीपक नयाल, मुन्नी, संजय, चंदू, सुरेश, यशपाल, दीपक पाण्डेय, प्रदीप रस्तोगी, नेहा, लक्ष्मी, भुवन, खुशहाल, कृपाल एवं हाट प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों का निरन्तर प्रयास जारी है।