नैनीताल । स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका में सक्रिय तौर पर कुमाऊँ के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में कार्य कर रही आरोही संस्था को राष्ट्रीय स्तर का सी एस आर सम्मान मिला है ।
गुडगाँव में आयोजित एक समारोह में आरोही संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक  कवि कुमार को वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने यह सम्मान  प्रदान  किया | इस समारोह की मुख्य अतिथि-किरन वेदी, पहली भारतीय, आई.पी.एस. अधिकारी,
विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता- रजत शर्मा, फाउंडर एवं एडिटर इन चीफ, इंडिया टीवी थे ।

27 अगस्त 2022 को सी एस आर अवार्ड्स समारोह में देश भर की लगभग 200 संस्थाएं नामांकित हुई थी जिसमें मानकों के आधार पर आरोही संस्था को टॉप 20 के लिए उत्तराखंड से चुना गया | कार्यक्रम का आयोजन ब्रांड honchos के द्वारा बहुत ही गहन एवं परीक्षण के आधार पर किया गया | कार्यक्रम में लगभग 300 महानुभावों ने प्रतिभाग किया । जिसमें विभिन्न CSR के प्रमुख, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रमुख, सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी भी उपस्थित रहे | कार्यक्रम में 15 सी एस आर कंपनी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया तथा अपनी भविष्य की प्रस्तावित रणनीतियों को साझा किया |
सम्मान प्राप्त करने वाले संस्थानों द्वारा भी अपने कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से JK Tyre, MSF, IVM, aaditya Birla ग्रुप, SBI फाउंडेशन इत्यादि के प्रमुख भी उपस्थित रहे | समाज के विभिन्न हिस्सों के उत्थान के लिए कार्यरत संस्थाओं को सम्म्मानित किया गया | उत्तराखंड से केवल आरोही (एन जी ओ) को ही बहुत ही गहन एवं परीक्षण तथा विभिन्न पहलुओं की जाँच-पड़ताल के बाद टॉप 20 में चुना गया ।
बता दें कि आरोही एक गैर सरकारी एवं गैर मुनाफा प्राप्त करने वाली संस्था है, जोकि 1991 से जनपद नैनीताल के सतोली-प्युड़ा ग्राम में स्थित एवं कुमांऊ क्षेत्र में कार्यरत संस्था है | संस्था द्वारा लगभग 360 ग्राम लाभान्वित हो रहे हैं |
संस्था का आरोही आरोग्य केन्द्र नाम का आधूनिक अस्पताल है, जहाँ रोगी भर्ती, प्रयोगशाला, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ई.सी.जी., दन्त चिकित्सा और सर्जिकल सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं|
आरोही बाल संसार नाम का विद्यालय भी संस्था द्वारा संचालित होता है, जहाँ नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी सीखने-सिखाने की गतिविधियाँ करते हैं| विद्यालय में आनंदपूर्ण परिवेश में बच्चों का सर्वागीण विकास होता है| विद्यालय में 5000 पुस्तकों का एक पुस्तकालय, खेल सामग्री, विज्ञान प्रयोगशाला तथा वाई-फाई युक्त 15 कंप्यूटर उपलब्ध हैं |
आरोही की आयवर्धन इकाई द्वारा तेल, साबुन, सौन्दर्य प्रसाधन तथा जड़ी-बूटी उत्पाद तैयार किए जाते हैं| आरोही का एप्रीकोट ऑइल देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है|
संस्था की सतत् आजीविका इकाई के माध्यम से ठेठ पहाड़ी ब्रांड को भी प्रमोट किया जा रहा है |

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page