नैनीताल । आशा फाउंडेशन द्वारा मंगोली के निकटवर्ती खमारी गांव में कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही गांव की बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया।
रविवार को आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा के नेतृत्व में खमारी गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आशा शर्मा ने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर आम बीमारी के रूप में देखने को मिल रहा है। जिसके बचाव में जागरुकता काफी हद तक कारगर साबित हो सकती है। बताया कि महिलाएं इन बीमारियों को अनदेखा कर देती है या फिर शर्म के कारण अपनी समस्या किसी को बता नही पाती और दर्द को सहते रहती है। जिसके चलते इस मुहिम को ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाया जा रहा हैं, जहां आज भी महिलाएं व लड़कियां जागरूकता के अभाव में इसकी जद में आ रही है। जिसके चलते यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
 आशा शर्मा ने बताया कि महिलाओ में माहवारी के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करने से बच्चेदानी का कैंसर होने का खतरा रहता है। इसलिये वे महिलाओं को रियूजेबल पैड्स वितरित कर रही हैं । इन पैड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन्हें तीन से पांच वर्षों तक धोकर इस्तेमाल किया जा सकता है। आशा शर्मा ने बताया कि महिलाएं अक्सर जिस पैड का इस्तेमाल करती है वह पर्यावरण को काफ़ी हद तक नुकसान पहुँचाता है। इस दौरान डॉ. गीतिका गंगोला द्वारा महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाव के लिए स्वयं जाँच की विधि बताई गई। ग्राम प्रधान खमारी मंजू बुधलाकोटी ने आशा फाउंडेशन द्वारा उनके गांव में यह शिविर आयोजित करने के लिये आभार जताया ।
इस मौके पर ईशा शाह, नीलू एलहेंस, मुन्नी तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, डॉ. गीतिका गंगोला, मीनू बुधलाकोटी हेमंत बिष्ट, सम्भव शर्मा,निश्छल शर्मा, मीरा जोशी,प्रेमा ध्यानी आदि मौजूद रहें।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page