नैनीताल । आशा फैसिलेटटर संघ ने अपनी मांगों के निराकरण की मांग को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है ।
संघ की प्रदेश महामंत्री रेनु नेगी,कचंन बसंल प्रदेश उपाध्यक्ष, सरोज यादव जिला अध्यक्ष, लक्ष्मी कोठारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,ललिता भाकुनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, चंद्र कला जोशी कार्यकारणी सदस्य, अनिता पवार कार्यकारणी सदस्य , अमिता चौहान कोषाध्यक्ष,भागीथी तिवारी आशा फैसिलिटेटर प्रदेश उपाध्यक्ष आदि पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन द्वारा आशाओं की मांग पर कोई ध्यान न देने पर रोष व्यक्त किया है ।
इधर भैसियाछाना ब्लॉक की आशा फेसिलेटर संघ रेखा पांडे के नेतृत्व में हुई बैठक में सरकार से आशा फेसिलेटरों व आशा वर्कर्स की मांगों को पूरा करने की मांग की गई है । बैठक में लीला पांडे, मुन्नी भट्ट, नीमा चम्याल, बसन्ती देवी, संजू देवी, रीना देवी, चम्पा देवी, चम्पा आर्या, पानुली वाणी, कल्पना, भावना,गीता,,हेमा आर्या, गंगा देवी, माया नेगी, प्रेमा सुपियाल, ममता जीना, मुन्नी टम्टा, पुष्पा देवी, सुमन देवी, हेमा भट्ट, चम्पा देवी, बवीता देवी आदि शामिल थे ।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने भी आशा वर्कर्स की मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य सचिव,स्वास्थ्य निदेशक को ज्ञापन भेजा है ।