नैनीताल । पालीवाल इंटरटेनमेंट एवं अखंड भारत TV के बैनर तले GUPTA JI DAWAI WALE वेब सीरीज पर काम शुरू कर दिया गया है । इस वेव सीरीज के लिये शुक्रवार को आम्रपाली लामाचौड़ में कलाकारों का ऑडिशन हुआ । 17 सितंबर को नैनीताल व 18 सितम्बर को अल्मोड़ा में ऑडिशन होना है।

इस वेब सीरीज में आप तरह तरह के किरीदार देखेंगे । जिसमे मुख्य किरदार की भूमिका पालीवाल इंटरटेनमेंट के संस्थापक कार्तिक पालीवाल खुद निभाएंगे । आपको बता दें कार्तिक पालीवाल को कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है । कार्तिक पालीवाल को youngest producer of INDIA से भी नवाजा गया है । हाल ही में कार्तिक पालीवाल फिल्म इंडस्ट्री के महा अभिनेता धर्मेंद्र के साथ भी एक हॉलीवुड फिल्म की है इसी के साथ कार्तिक पालीवाल ने पार्लियामेंट अवार्ड भी जीत कर अपने नाम किया है, आपको बता दें कि प्रोड्यूसर कार्तिक पालीवाल और आर के शुक्ला के साथ इस वेब सीरीज में लेखक और निर्देशक मनोज पाल भी शामिल हैं ।  वेब सीरीज के लेखक और निर्देशक मनोज पाल ने इस कहानी को हास्य-नाटकीय तरीके से प्रस्तुत करेंगे , इसमें  मनोरंजन, रोमांस भरपूर होगा।

ALSO READ:  भाजपा का दावा- पहली बार जीत लेंगे नैनीताल पालिकाध्यक्ष का चुनाव ।

इस वेब सीरीज के जरिए समाज को एक बहुत बड़ा संदेश देने का प्रयास किया जाएगा ।
एक जबरदस्त WEB SERIES लॉन्च करने जा रहे पालीवाल एंटरटेनमेंट के संस्थापक कार्तिक पालीवाल खुद इस web series में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे और भी अभिनेता से कार्तिक पालीवाल की बातचीत चालू है । जल्द ही वेब सिरीज में सारी कास्ट फाइनल हो जायेगी । इस web series में पारिवारिक समस्याओं पर कई प्रस्तुति होगी , यह वेब सीरीज पालीवाल एंटरटेनमेंट और अखंड भारत टीवी के बैनर तले बन रही है और दोनो मिलकर इस वेब सीरीज पर काम कर रहे है ।

ALSO READ:  नैनी झील सहित सभी झीलों के किनारे जमा मलवे को निकालने की तैयारी ।

आज के तेजी से बदलते युग में भी सामाजिक अशिक्षा की समस्या खत्म नहीं हुई है और ना ही इसपर कोई बात करना चाहता है । लोग आज भी बेकसूर,मासूम और आजादी से जीने वाले लोगो का सामाजिक चर्चा कर उन्हे प्रताड़ित करते है इन्ही समयाओ को देखते हुए और इन चीजों से जो लोग इस युग में लड़ाई लड़ रहे है उनसे खुद बात कर और सर्वे कर यह वेब सीरीज प्रसिद्ध producer और entertainment जगत के युवा निदेशक kartik paliwal इस वेब सीरीज में role play करेंगे कही न कही यह वेब सीरीज हमारे समाज के अशिक्षित लोगो के लिए एक बड़ा संदेश भी होगा

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page