नैनीताल ।  दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लि0 नैनीताल के सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों की 40वीं साधारण वार्षिक बैठक राज्य अतिथि गृह, नैनीताल क्लब, मल्लीताल नैनीताल के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक के वित्तीय आंकड़ों से उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। 31मार्च 2022 को बैंक की अंश पूँजी र 45.36 करोड़ की कुल व्यवसाय ₹3,515.31 करोड़ का, कुल जमाएँ ₹ 2,208.72 करोड़ की एवं कुल ऋण / अग्रिम र 1,306.59 करोड़ के रहे। बैंक का ऋण जमा अनुपात (Co Ratio) 59.16% रहा। बैंक का शुद्ध लाभ ₹21.56 करोड़ का रहा जो पूर्व वर्ष के सापेक्ष 40.92% अधिक है। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) अनिवार्य सीमा 9% के सापेक्ष 17.55% रहा।

ALSO READ:  बधाई-: डॉ. प्रसन्ना मिश्रा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर । डी एस बी परिसर राजनीति विभाग में संविदा प्राध्यापक हैं डॉ. मिश्रा ।

बैठक में अध्यक्ष विनय साह, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन एवं संचालक मंडल के सदस्य श्रीमती उर्मी साह, शैलेन्द्र पन्त, डॉ० केदार पलड़िया, प्रभात चौधरी, पीताम्बर पंत, गिरीश पाठक, सुभाष चंद्र, अमित गर्ग, राजीव चन्द्र गुप्ता के अतिरिक्त सामान्य निकाय के प्रतिनिधि सुमन व्यास, सुषमा डंडरियाल, डॉ० अजय रावत, लीला जोशी, राजीव लोचन साह, भुवन चंद्र शर्मा, जाहिद हुसैन इत्यादि उपस्थित रहे।

बैंक के सचिव / मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय साह के द्वारा सूचित किया गया कि बैंक के द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को कुल ऋण / अग्रिमों का 63.61% ऋण वितरित किया गया एवं बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय ₹1,101.98 लाख रहा। बैंक का सकल एन.पी.ए. कुशल एन.पी.ए. प्रबंधन के फलस्वरूप कुल ऋण / अग्रिमों का 2.38% रहा व शुद्ध एन.पी.ए. शून्य रहा। इस अवसर पर बैंक की सर्वश्रेष्ठ बड़ी शाखा दुर्गा सिटी सेंटर हल्द्वानी एवं सर्वश्रेष्ठ छोटी शाखा ट्रांस्पोर्ट नगर हल्द्वानी को सम्मानित किया गया एवं बैंक कर्मचारियों के मेधावी बच्च्चों को भी सम्मानित किया गया।

ALSO READ:  भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय आह्वान पर नैनीताल जिले के मजदूर नेताओं ने भविष्य निधि आयुक्त हल्द्वानी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

अध्यक्ष विनय साह के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक सहकारिता विभाग तथा सनदी लेखाकारों द्वारा समय-समय पर बैंक को प्राप्त मार्गदर्शन के लिए उनका हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा बैंक के कर्मठ कर्मचारियों की बैंक की प्रगति में किये गए अथक प्रयासों के लिए सराहना की गई।

बैंक के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन के द्वारा उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए भा०रि०बै०, निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड एवं सनदी लेखाकारों का भी बैंक को मार्गदर्शन देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page