नैनीताल । उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र जी बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार पहुचे ,जहां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र ने अधिवक्ताओं की समस्याएं जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.एस. मेहता ने बताया उत्तराखंड हाईकोर्ट में लंबित केशों की बढ़ती संख्या के साथ ही जजों की कमी सहित फाइलिंग सिस्टम की कमियों से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा बार एसोसिएशन व अधिवक्ताओं को पूरा विश्वास है कि मुख्य न्यायधीश अधिवक्ताओं की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द दूर करेंगे ताकि अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।