नैनीताल । तल्लीताल थाना क्षेत्र के शेरवुड में बीती रात्रि चोरों ने एक दर्जन से अधिक चौपहिया वाहनों से बैटरी चुरा ली । जबकि ज्योलीकोट में 6 वाहनों की बैटरी चुराई गई है । जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है ।

जानकारी के मुताबिक नगर के शेरवुड  क्षेत्र में दर्जनों वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं । जिसका फायदा उठाकर बीती रात्रि चोरों ने 1 दर्जन से अधिक चौपहिया वाहनों से बैटरी निकाल ली । आज सुबह कई वाहन चालक  जब अपने वाहनों को स्टार्ट करने लगे तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई उसके बाद उन्होंने देखा तो गाड़ी से बैटरी गायब थी ।  जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने शिकायत पुलिस से कीl पुलिस मौके पर जाकर आसपास  सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही हैl  क्षेत्र में पहले भी इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हुई हैं । लेकिन इस बार एक दर्जन से भी अधिक वाहनों से बैटरी चोरी कर लेना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है l क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पहले यहां रात्रि के वक्त पुलिस गश्त करती थी लेकिन पिछले काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में पुलिस के न आने से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं l यहां रात्रि में विकास जोशी, नंदू लाल, वीरेंद्र, रवी चौहान, रंजीत, आशीष परमार, हीरा लाल, कुंदन, मंगल, एडविन, दिनेश व राकेश के वाहनों की बैटरी गायब है l

ALSO READ:  साहित्य, संस्कृति, कला पर आधारित  '10 वां हिमालयन इकोज़ फेस्टिवल' नैनीताल में शुरू हुआ । केंद्रीय राज्य मंत्री जतिन प्रसाद सहित कई प्रसिद्ध रचनाकार, लेखक भाग ले रहे हैं फेस्टिवल में ।

 

उधर ज्योलीकोट में चोरों ने पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी में छः कारों को बैटरी चुरा ली जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे है । जिला मुख्यालय के नजदीक हाइवे में चोरी की घटनाओं से ग्रामीण और जनप्रतिनिधि खासे आक्रोशित है और चेतावनी दी है कि पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा । लोगों का कहना है की यदि पुलिस अपनी चौकी से झांक कर भी देख लेती तो शायद चोरी की घटना नहीं होती। लेकिन चोरों के आगे पुलिस बेबस और बोनी नजर आ रही है जबकि पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा भी नहीं हो पाया।
घटना बीती रात्रि की है। भलयूटी निवासी संजय बरगली ने अपनी कार नंबर यूके04टी ए 1212,एन एस बरगली यू के 04जी 0637,गिरीश चन्द्र गुरुरानी ने यू के04ए ई 3989 प्रताप सिंह कोटलिया यू के04डब्ल्यू 0721, चंदन कोटलिया यू के04ए वी 7634 और नंदाबल्लभ जोशी यूए 04 2869 को अपने आवासों के समीप हाईवे पर खड़ी कर रखी थी।  रात्रि में अज्ञात चोरों ने उक्त सभी कारो की बैटरी चोरी कर ली। चोरी का पता आज तब चला चला जब लोग अपने वाहनों पर आए। वाहन मालिकों ने चोरी की लिखित तहरीर पुलिस चौकी में दे दी गई है। चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद ग्रामप्रधान रजनी रावत,हरगोविंद रावत ग्रामीणों के संग चौकी पहुंचे लेकिन पता चला कि चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार छुट्टी पर है। दोनों ग्राम प्रधानों सहित सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर जोशी, मनोज चनियाल आदि ने चोरी की घटनाओं के शीघ्र खुलासा न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page